Jaipur / thenews.mobilogicx.com
जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर पेंशनर और मेडिकल फण्ड के लिए कर्मचारियों के वेतन से होने वाली कटौती की दरों में बढ़ोतरी की है।
जो कार्मिक सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे हैं, उनकी कटौती अब निम्नानुसार होगी-
वेतन कटौती
18000 पर 242
18001 से 33500 402
33501 से 54000 602
54001 से अधिक 800
इसी प्रकार छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त करने वाले कार्मिकों की कटौती 7000 तक वेतन पर 242 रुपये, 13000 तक वेतन पर 402 रुपए, 21000 तक वेतन पर 602 रुपये और 21000 से ऊपर वेतन प्राप्त कर रहे कार्मिकों की अब 800 रुपये कटौती होगी। उपर्युक्त कटौती केवल 2004 से पूर्व नियुक्त कार्मिकों के वेतन से ही होगी।











