राजस्थान रोडवेज श्रमिक संयुक्त मोर्चा का आह्वान,
बीएमएस चक्काजाम में नहीं है शामिल
बीकानेर। रोडवेज की बसों का आज रात 12 बजे से चक्का जाम कर दिया जाएगा। राजस्थान रोडवेज श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने इस बारे में आह्वान किया है।
केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में दो दिन से धरना लगाकर बैठे कर्मचारियों ने आज अलग-अलग टोलियां बनाकर चक्काजाम को प्रभावी बनाने की योजना बनाई।
वहीं कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर 27 जुलाई को मुख्यमंत्री के बीकानेर आगमन पर काले झंडे दिखाने की चेतावनी भी दी है।
मोर्चा के शाखा सचिव गिरधारीलाल भार्गव के अनुसार परिलाभ, वेतन, पेंशन सहित 13 सूत्रीय मांगो को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन किया जा रहा है। बार-बार सरकार को अवगत कराया जा रहा है।
लगातार कहने के बाद भी रोडवेज प्रशासन और सरकार कर्मचारियों की मांगों पर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है। सरकार की अनदेखी की वजह से रोडवेजकर्मियों के मोर्चा ने आज रात 12 बजे से रोडवेज बसों का चक्काजाम करने का निर्णय लिया है।
सरकार के रवैये से परेशान हुए रोडवेज कर्मियों ने कहा कि अगर तीन दिनों में उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे बीकानेर आने पर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध विरोध करेंगे।
वहीं बीकानेर रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक इंदू गोदारा ने बताया की चक्काजाम के चलते किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन को अवगत करा दिया। रोडवेज कर्मियों की भारतीय मजदूर संघ शाखा ने चक्काजाम में शामिल नहीं होने की बात कही है। यदि आवश्यक हुआ तो बीएमएस यूनियन के कर्मचारियों से बसों का संचालन किया जायेगा।
गौरतलब है कि सिर्फ बीकानेर डिपो पर चक्काजाम के चलते 128 बसों का संचालन नहीं हो पाने से डिपो को लगभग 30 लाख रुपए के राजस्व की हानि होने की बात सामने आ रही है। वहीं यात्रियों को होने वाली परेशानी अलग है।











