RNB ग्लोबल यूनिवर्सिटी : 10 वर्षों में स्थापित किए सफलता के नए आयाम

2227

NAAC से “A” ग्रेड प्राप्त, इसके विधि कार्यक्रम बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) तथा B.Sc. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा अनुमोदित

बीकानेर। RNB ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने महज दस वर्षों में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। RNB ने 10 वर्ष में NAAC द्वारा “A” ग्रेड के साथ मान्यता प्राप्त की है। अपने कानून कार्यक्रमों के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) तथा (बीएससी ऑनर्स) कृषि कार्यक्रम के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) से बीएससी ऑनर्स पाठ्यक्रम के लिए अनुमोदन भी प्राप्त किया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के वाइस चेयरमैन के. के बजाज, प्रोफेसर डॉ. राकेश भार्गव ने आज मीडिया को दी।

 

वाइस चेयरमैन बजाज ने बताया कि वर्तमान में RNB यूनिवर्सिटी में देश के करीब 20 राज्यों के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। संस्था का उद्देश्य निकट भविष्य में खुद को पिलानी यूनिवर्सिटी सहित अन्य नामी विश्वविद्यालयों की तरह स्थापित करना है और उसी स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। जिससे ना केवल स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी अन्य शहर या विदेश जाना पड़े, बल्कि उनके साथ देश के अन्य राज्यों और विदेश से भी छात्र-छात्राएं यहां RNB ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

बजाज ने विश्ववि‌द्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि RNB ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कोविड-19 महामारी के दौरान तीन दिनों में ऑनलाइन कक्षाओं में रूपांतरण कर अपनी दक्षता सिद्ध की। RNB ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कानून और कला संकाय, वाणिज्य और प्रबंधन संकाय, मूल और अनुप्रयुक्त विज्ञान संकाय, एग्रीकल्चर, कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री और डॉक्टरेट तक के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। जिनमें B.Tech, BA, B.Com, B.Sc, M Sc, BBA, MBA, M.Com, LLM, MCA जैसे कई प्रमुख कोर्स शामिल हैं। जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा (IKS) पर आधारित 25 वैल्यू एडेड कोर्स विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा प्रदान करते हैं।

उन्होंने बताया कि आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने ग्रामीण भारत में उच्च शिक्षा का नया मॉडल पेश किया है। देशभर के छात्र आज इस विश्वविद्यालय को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चुन रहे हैं, बल्कि बेहतर प्लेसमेंट और समग्र विकास के अवसरों के कारण भी इसे प्राथमिकता दे रहे हैं।
यह विश्वविद्यालय छात्रों को केवल डिग्री नहीं देता, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास और रोजगार की संभावनाओं पर भी पूरा ध्यान देता है। पाठ्यक्रमों को उद्योग की मांग के अनुसार तैयार किया गया है, ताकि छात्र स्नातक के साथ ही नौकरी के लिए भी तैयार हो सकें। यूनिवर्सिटी के सभी पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप को महत्वत्ता दी जाती है।

बजाज ने विश्वविद्यालय की सामाजिक पहलों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्ववि‌द्यालय ने उन्नत भारत अभियान के तहत पांच गांवों को गोद लिया है और लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से मुफ्त विधिक सहायता प्रदान करता है। अनुसंधान के क्षेत्र में 800+ शोध पत्र, 31 पेटेंट और 72 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय MoUs इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। भविष्य में विश्ववि‌द्यालय डिस्टेंस एजुकेशन, ITEP कार्यक्रम और विदेशी छात्रों के लिए बहुसांस्कृतिक शैक्षणिक वातावरण स्थापित करने की दिशा में कार्य करेगा। विश्वविद्यालय का हरित परिसर सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और शून्य-कार्बन पहलों के साथ पर्यावरणीय सततता को प्राथमिकता देता है।

 

प्रोफेसर डॉ. राकेश भार्गव ने बताया कि
यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट सेल सक्रिय रूप से काम करता है और छात्र-छात्राओं को देश की नामचीन कंपनियों में इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर दिलाने में मदद करता है। यहां से पढ़े कई छात्र आज देश-विदेश की नामचीन कंपनियों में और सुप्रीम कोर्ट में सेवाएं दे रहे हैं।

आरएनबी यूनिवर्सिटी को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है। साथ ही यह ISO 9001 प्रमाणित है और भारतीय गुणवत्ता परिषद के राष्ट्रीय गुणवत्ता संवर्धन बोर्ड का सदस्य भी है। विश्वविद्यालय का बुनियादी ढांचा अत्याधुनिक है, जो छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षण वातावरण प्रदान करता है।

उन्होंने बताया कि आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों को सामाजिक, नैतिक और वैश्विक दृष्टिकोण से भी तैयार करती है।

कॉन्फ्रेंस में विश्ववि‌द्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी, नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। यह संस्थान स्वर्गीय जगन्नाथजी बजाज की दूरदृष्टि को साकार करते हुए वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा का नेतृत्व करने की दिशा में अग्रसर है।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

www. newsfastweb.com

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.