कार्यकर्ताओं को बड़ा मैसेज ‘अभी नहीं तो कभी नहीं
महारैली बनी आगामी विधानसभा चुनाव का ऐलान
बीकानेर। आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज अपनी राजनीतिक जमीन को और मजबूत करने का बिगुल फूंक दिया। पार्टी के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित इस महारैली को बेनीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव, 2028 की तैयारी का सीधा ऐलान बना दिया।
कार्यकर्ताओं को ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ का नारा देकर आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने साफ कर दिया कि इस बार वे सत्ता के दरवाजे पर दस्तक देने के मूड में हैं। बीकानेर को अपने राजनीतिक कुरुक्षेत्र में बदलते हुए उन्होंने सैकड़ों की भीड़ के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि आरएलपी अब प्रदेश की तीसरी ताकत बनने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
राज्य की राजनीति में तीसरी ताकत बनने के अनेक प्रयास पहले भी हुए, मगर अब तक कोई प्रयोग ठोस सफलता नहीं दिला सका। ऐसे में बेनीवाल के लिए यह परीक्षा निर्णायक मानी जा रही है। आने वाले चुनाव में अगर आरएलपी को मजबूती मिली तो राजस्थान को एक दबंग नया चेहरा देखने को मिलेगा, वरना राजनीति की यह बोतल शायद खाली ही रह जाए। अब निगाहें इसी पर टिकी हैं कि बीकानेर से उठी यह आवाज प्रदेश की सत्ता तक गूंजती है या नहीं।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
www.newsfastweb.com