Bikaner / thenews.mobilogicx.com
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आरबीएसई आठवीं का रिजल्ट कल यानी 7 जून को जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर रिजल्ट 7 जून को जारी होने की जानकारी दी। राजस्थान बोर्ड अब तक दसवीं, बारहवीं और पांचवी कक्षा के नतीजों की घोषणा कर चुका है। अब आठवीं कक्षा के छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान बोर्ड के नियमों के अनुसार आठवीं कक्षा तक किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकता है। राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा 14 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं। 8वीं कक्षा में कुल 11.5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इससे पहले राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट, 10वीं के नतीजे जारी कर चुका है।











