‘गोरखधंधा’ शब्द पर प्रतिबंध, सजा का भी प्रावधान

2613

भाजपा का घोषणा पत्र

बीकानेर thenews.mobilogicx.com भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजस्थान गौरव संकल्प-2018 नाम से जारी हुए इस घोषणा पत्र में अनेक लोक लुभावने वादों के साथ ‘गोरखधंधा’ शब्द पर प्रतिबंध लगाने की बात भी कही गई है।

घोषणा पत्र में लिखा गया है कि अनैतिक/बुरे कार्यों/गलत कार्यों हेतु गोरखधंधा शब्द को प्रतिबंधित कर दंडित किए जाने का कानून बनाया जाएगा। जिसका सीधा सा अर्थ है कि गोरख धंधा शब्द का उपयोग करने पर दंड भी मिल सकता है। इसके साथ ही गुरु गोरक्षनाथ के पुराने योग व तंत्र के अधिष्ठाता की साहित्यिक ग्रंथों हेतु लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।

गुरु गोरक्षनाथ के बारे में राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल की पुस्तकों में शामिल किया जाएगा तथा योग के योगदान के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। गुरु गोरक्षनाथ का राष्ट्रीय स्मारक भी बनाए जाने का वादा उक्त घोषणा पत्र में किया गया है।

इसके साथ ही गांवों के लिए 250 करोड़ रुपये का स्टार्ट अप फंड रखा गया हैं। सभी जिलों को एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जाएगा। यही नहीं, सभी जिलों में योग केंद्र बनेंगे। 140 एयरपोर्ट को चालू करने का लक्ष्य भी घोषणा पत्र में शामिल हैं। छात्राओं को स्कूटी और मुफ्त में लैपटॉप दिए जाएंगे।

किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा जाएगा। एमएसपी खरीद की प्रक्रिया और सुदृढ़, पारदर्शी बनाएंगे। कृषि केंद्रित 250 करोड़ रुपये का ग्रामीण स्टार्ट-अप फंड बनेगा। नए सदस्यों को कर्ज देने का अभियान चलेगा। इसके लिए 1 लाख करोड़ के सहकारी कर्ज 5 साल में देंगे। हर संभाग में बनेगी कर्ज राहत आयोग की बेंच स्थापित होगी। ईस्टर्न राजस्थान केनाल परियोजना से वंचित गांवों को जोडऩे की योजना बनाई जाएगी।

6060 करोड़ की परियोजना से जंवाई बांध में पानी लाएंगे। हर जिले में योग भवन का निर्माण किया जाएगा। सेना भर्ती शिविरों से पहले युवाओं को ट्रेनिंग देंगे, हर उपखंड में प्रशिक्षण केंद्र बनेंगे। 21 साल से ज्यादा के शिक्षित बेरोजगारों को 5 हज़ार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

हर साल करीब 30 हजार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य होगा। स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में 50 लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र रोजगार गारंटी (नरेगा) की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाएंगे। सभी जिलों को 4 लेन ‘राजस्थान माला हाइवेÓ से जोड़ेंगे। राजस्थान माला से 250 से ज्यादा आबादी के 100 प्रतिशत गांव-बस्तियां सड़क से जुड़ेंगे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.