कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने प्रतिभावान को किया सम्मानित
बीकानेर। पूर्व क्षेत्र कांग्रेस ए ब्लॉक की ओर से आज रथखाना स्थित कार्यालय मेेंं प्रतिभाशाली सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें इस वर्ष हुई नीट की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर ओबीसी वर्ग में दूसरी रेंक पर और सामान्य वर्ग में 20वीं रेंक तथा एम्स में प्रवेश लेने वाले शहर के होनहार वीरेन्द्र भांभू का सम्मान किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ता फिरोज भाटी ने बताया कि ए ब्लॉक अध्यक्ष मगनलाल पाणेचा की ओर से आयोजित इस समारोह में पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत मुख्यअतिथि थे। उन्होंने अभिन्दन पत्र और नगद राशि वीरेन्द्र भांभू को भेंट कर सम्मानित किया।
मगनलाल पाणेचा और आनन्द सिंह सोढ़ा ने भी होनहार विद्यार्थी और उसके शिक्षक को माला पहना कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गोपाल गहलोत ने कहा कि इस छात्र ने एक बार फिर बीकानेर वासियों को गौरवान्वित किया है। इन युवाओं पर ही देश एवं समाज का भविष्य टिका है। ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने में हम सब को अहम भुमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रामलक्ष्मण गोदारा, मनोज भादाणी, प्रफुल्ल हटीला, शरीफ समेजा, अरविन्द नैण, बाबूलाल धोलखडिया, जगदीश तंवर, सुखदेव जावा, हरि सोनी, विजयपाल बिष्नोई, अनिल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।