यहां से हटेंगे अतिक्रमण, कड़ी कार्यवाही के निर्देश

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

लक्ष्मीनाथ मंदिर मुख्य द्वार के सामने है अतिक्रमण

लक्ष्मीनाथ मंदिर मुख्य द्वार के सामने व आसपास लगे अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे निगम व न्यास अधिकारियों ने वहां अस्थाई दुकानें व सब्जी-फल गाड़ों को हटाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि सब्जी व फल के गाड़ों तथा अस्थाई दुकानों की वजह से रास्ता संकड़ा हो जाता है तथा गाय-गोधे भी कुछ मिलने की आस में जमा हो जाते हैं। हजारों दर्शनार्थियों के इस आने-जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण से जनता के साथ-साथ वहां के निवासियों को भी परेशानी हो रही है। बुधवार शाम को पहुंचे निगम व न्यास अधिकारियों ने इन लोगों को अतिक्रमण हटाने का कहा है अन्यथा दूसरे दिन बलपूर्वक हटाने की चेतावनी भी दी गई है।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: