Bikaner / thenews.mobilogicx.com
लक्ष्मीनाथ मंदिर मुख्य द्वार के सामने है अतिक्रमण
लक्ष्मीनाथ मंदिर मुख्य द्वार के सामने व आसपास लगे अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे निगम व न्यास अधिकारियों ने वहां अस्थाई दुकानें व सब्जी-फल गाड़ों को हटाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि सब्जी व फल के गाड़ों तथा अस्थाई दुकानों की वजह से रास्ता संकड़ा हो जाता है तथा गाय-गोधे भी कुछ मिलने की आस में जमा हो जाते हैं। हजारों दर्शनार्थियों के इस आने-जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण से जनता के साथ-साथ वहां के निवासियों को भी परेशानी हो रही है। बुधवार शाम को पहुंचे निगम व न्यास अधिकारियों ने इन लोगों को अतिक्रमण हटाने का कहा है अन्यथा दूसरे दिन बलपूर्वक हटाने की चेतावनी भी दी गई है।