राहत कोष में भी दिया धन
बीकानेर। केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए बीकानेर से राहत सामग्री और पैसा भेजने का सिलसिला जारी है। आज भी कई संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों के मार्फत केरल के लिए राहत सामग्री सौंपी और आपदा राहत कोष में धनराशि जमा करवाई।
बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं श्रीगंगाशहर नागरिक सेवा समिति प्रन्यास की ओर से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 500 कंबल अतिरिक्त जिला कलक्टर एएच गौरी के माध्यम से जिलाधिकारी तिरुवनंतपुरम को भिजवाए गए।
इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, अशोक चांडक, विनोद गोयल, मनोहरलाल करनानी, नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन, वीरेन्द्र किराडू, सावन पारीक सहित कई जने मौजूद रहे।
भाजपा नेता विजयमोहन जोशी की पहल पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, आरएमसीटीए के अध्यक्ष डॉ. गुंजन सोनी, सचिव डॉ. शंकर जाखड़ सहित अन्य स्टाफ ने एक लाख रुपए से ज्यादा की मदद की घोषणा की। यह राशि आपदा राहत कोष के खाते में जल्द ही हस्तांतरित कर दी जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता जोशी के साथ दाऊलाल हर्ष, विजय उपाध्याय, गिरीराज जोशी, रमेश भाटी, बालकिशन व्यास, मनोज परिहार, राम गहलोत, दामोदरदास भादाणी, पंकज माली, गणेश कुमार भादाणी, रमजान सहित पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।