केन्द्र सरकार के नीति आयोग की पहल
बीकानेर। शिक्षा के क्षेत्र में आए दिन नवाचार किए जा रहे हैं। शिक्षण पद्धति को और सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार ने इस सत्र में कई बदलाव किए हैं। नवाचार के इसी क्रम में अब 19 जून को स्कूलों में रीडिंग डे मनाया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा में यह नवाचार केन्द्र सरकार के नीति आयोग की ओर से किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्रीष्माकालीन अवकाश खत्म होने के बाद शुरू हो रहे शैक्षिक सत्र के पहले दिन विद्यार्थियों को अपनी कक्षाओं की पुस्तकों के अलावा अन्य किताबें भी स्कूल में पढऩे को मिलेंगी।
स्कूली विद्यार्थियों में अपने विषयों की किताबें पढऩे के अलावा अन्य पुस्तकें पढऩे की रूचि जाग्रत करने के उद्देश्य से यह नवाचार किया गया है। इस नवाचार के तहत 19 जून को रीडिंग डे मनाया जाएगा। इस दिन सरकारी स्कूलों में शिक्षक विद्यार्थियों को अन्य विषयों की किताबें भी पढऩे के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
इसी तर्ज पर बाद में शिक्षा विभाग रीडिंग माह भी मनाएगा। जिसमें पूरे महीने विद्यार्थियों को पढऩे के लिए अन्य प्रेरणास्पद पुस्तकें भी दी जाएंगी।