रावण तो दहन कर दिया पर स्टेडियम की सफाई नहीं करवाई, लोग परेशान

2135

स्वच्छ भारत अभियान को लगाया जा रहा पलीता, जिम्मेदार बेपरवाह

भुगत रहे डॉ. करणीसिंह राजकीय स्टेडियम में सुबह सैर और व्यायाम करने वाले

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान स्वच्छ भारत को बीकानेर प्रशासन और दशहरा कमेटी पलीता लगाने में जुटे हैं। दशहरा गए आज दस दिन हो गए हैं, बावजूद इसके डॉ. करणीसिंह राजकीय स्टेडियम की सफाई नहीं करवाई गई है। स्टेडियम में हालात इतने बुरे हुए पड़े हैं कि वहां सुबह सैर और व्यायाम करने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 

स्टेडियम में रोजाना सुबह जाने वाले जागरूक खेल प्रेमियों ने बताया कि दशहरा महोत्सव के बाद यहां मैदान में और पवेलियन के आस पास सफाई नहीं करवाई गई। स्टेडियम में अभी भी रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों में लगी बांस की खपच्चियां काफी तादाद में पड़ी हैं। अलसुबह सैर करने के लिए आने वाले कई लोग दौड़ लगाते समय इन खपच्चियों में उलझ कर चोटिल भी हुए हैं। वहीं चारों ओर कूड़ा बिखरा हुआ है। स्टेडियम के जिम्मेदार लोगों को यहां सफाई करवाने के लिए आग्रह किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

दशहरा कमेटी भी सिर्फ रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों दहन करने तक ही अपनी जिम्मेवारी समझते हैं। इसके बाद वे यहां सफाई कार्य को अपना कर्तव्य नहीं समझते हैं। जबकि कमेटी में शामिल लोग भी इसी शहर के नागरिक हैं, उन्हें अपने काम के बाद स्टेडियम में सफाई करवाने को प्राथमिकता देनी चाहिए। जिससे शहरवासियों में सकारात्मक संदेश जाएगा। वहीं प्रशासन को भी सामाजिक उत्सव के बाद अपनी जिम्मेदारियां समझनी चाहिए। जिससे स्वजनों की हितकारी राष्ट्रीय योजना अच्छी तरह से फलीभूत हो सके।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

www. newsfastweb.com

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.