इस्तीफे के दूसरे दिन ही रांका ने डॉ. कल्ला पर दागे दो सवाल…

2444

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

नगर विकास न्यास अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही महावीर रांका विपक्ष की भूमिका में उतर आए हैं। पूर्व चैयरमेन रांका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीकानेर पश्चिम विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को दो सवाल पूछे हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रांका ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान बीकानेर शहर में विद्यत व्यवस्था आपूर्ति एवं रखरखाव के कार्य के लिए निजी कम्पनी से करार किया गया था। इस करार को लेकर कांग्रेस पार्टी एवं डॉ बी डी कल्ला द्वारा विरोध स्वरूप बीकानेर के अनेक सब-स्टेशन एवं पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन कर भय का माहौल पैदा किया गया था। अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है एवं डॉ. कल्ला खुद उर्जा विभाग के मुखिया के रूप में केबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हैं, तो क्या निजी कम्पनी से किये गये करार को वर्तमान सरकार निरस्त करेगी या फिर पूर्व में किये गये विरोध को जनता को भ्रमित करना समझा जाये।

वहीं दूसरा सवाल दागते हुए रांका ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी समस्या बीकानेर शहर में रेलवे फाटक के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लेकर इस हेतु निविदा प्रक्रिया भी संपादित कर दी गई थी। लेकिन उक्त मामला कोर्ट में जाने के कारण ऐलिवेटेड रोड का निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया। उक्त ऐलिवेटेड रोड के विरोध एवं रेल बाइपास बनाने के लिए डॉ. कल्ला द्वारा जिला कलक्टर कार्यालय के सामने स्थित कर्मचारी मैदान में भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन किया गया था। चूंकि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और डॉ. कल्ला वर्तमान में केबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हैं तो इस संबंध में यह बताया जाये कि शहर की अधिकांश जनता की मंशानुरूप शहर में ऐलिवेटेड रोड बनायी जायेगी या फिर स्वयं की हठधर्मिता के परिणामस्वरूप रेल बाइपास का निर्माण करवाया जायेगा।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.