रामदेवरा. बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने आए एक व्यक्ति की रामसरोवर पर अचानक मौत हो जाने के बाद उसकी पत्नी के रो-रो कर बुरे हाल हो गए। गौरतलब है कि राजसमंद जिलांतर्गत भीम तहसील के दूमरई पालरा निवासी लखसिंह (49) अपनी पत्नी के साथ बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए रामदेवरा आया था। गुरुवार को सुबह दर्शनों से पूर्व वह रामसरोवर पहुंचा और पश्चिमी घाट पर नहाने के बाद जब वापिस सीढिय़ा चढ़ा, तो वह अचेत होकर नीचे गिर पड़ा तथा उसकी मौत हो गई। अचानक हुई मौत के बाद उसकी पत्नी जोर-जोर से रोने लगी। जिससे यहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षक भाईराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसकी पत्नी को सुपुर्द किया।











