त्योहार के दिनों में भीड़ भरे बाजार में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट नजर आ रही है। केईएम रोड, तोलियासर भैरूजी गली, स्टेशन रोड, दाउजी रोड बदहाल यातायात व्यवस्था के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं प्रमुख बाजार में आवारा पशुओं का भी जमावड़ा। यातायात को सुचारू रखने के लिए तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को वाहन लेजाने की अनुमति देते पास बांटने से ही फुर्सत नहीं मिल रही है। ऐसे में यातायात व्यवस्था रामभरोसे ही चल रही है।
बीकानेर। त्योहार के दिनों में बाजार में ट्रेफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हुई नजर आ रही है। कहने को तो यहां यातायात को सुचारु रखने के लिए दर्जनों ट्रेफिक पुलिसकर्मियों की तैनातगी भी की गई है लेकिन पुलिसकर्मी अलग-अलग जगहों पर खड़े होने की बजाय एक जगह पर एकत्र होकर सिर्फ आपस में बतियाने और अपने चहेतों को प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन लेजाने के पास बांटने में ही लगे हुए नजर आ रहे हैं।
जिसकी वजह से पहले से ही बदहाल यातायात और भी बदतर होता दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं शहर की केईएम रोड, स्टेशन रोड, तोलियासर भैरूजी की गली में तो आवारा पशुओं का विचरण भी जारी है जिसकी वजह से भीड़ भरे बाजार में हादसा होने की आशंका भी प्रबल बनी हुई है।
बाजार में पहुंचे लोगों के अनुसार यातायात पुलिसकर्मियों की बेपरवाही की वजह से रानीबाजार, कोटगेट से प्रेमजी पॉइंट तक कई बार जाम लग चुका है। लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे और यातायात पुलिस को कोसते रहे।
जाम में फंसे लोग आपस में बात भी कर रहे थे कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाने के लिए एक डिप्टी रेंक के पुलिस अधिकारी यहां हैंं, इसके अलावा यातायात थाना प्रभारी, कई एसआई और एएसआई नियुक्त हैं तब भी ऐसी बदहाल यातायात व्यवस्था है।
ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या अब शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने में आईजी और एसपी को लगना होगा?











