कई मुद्दों को लेकर काफी समय से भाजपा सरकार से नाराज चल रहा है राजपूत समाज
जयपुर/बीकानेर। बीजेपी से नाराज चल रहे राजपूत समाज के लोगों को समझाने और मनाने की कवायद शुरू हो गई है। उन्हें मनाने का जिम्मा भी समाज के ही आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों व पार्टी पदाधिकारियों को सौंपा गया है।
जोधपुर संभाग में गौरव यात्रा पर हुए पथराव प्रकरण के बाद सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने राजपूत समाज के मंत्रियों और पदाधिकारियों से इस मसले पर चर्चा की।
पिछले काफी समय से राजपूत समाज का एक धड़ा विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी से नाराज चल रहा है। इनमें आनंदपाल एनकांउटर प्रकरण, जोधपुर का सामराऊ प्रकरण, जैसलमेर का चतुरसिंह हत्याकांड, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत को प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनाने के मुद्दे सहित जयपुर राजपरिवार का राजमहल पैलेस से जुड़ा मामला शामिल हैं। इन मुद्दों को लेकर समाज द्वारा बीजेपी के विरोध की खबरें पहले भी आती रही हैं।
मिलने से रोक दिया गया था
जोधपुर संभाग में सीएम की गौरव यात्रा के दौरान 25 अगस्त को राजपूत समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर सीएम से मिलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया था। इससे भी नाराजगी बढ़ गई।
राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से पिछले दिनों चुनावों के मद्देनजर जयपुर में एक संयुक्त सम्मेलन भी किया गया था। उसके बाद बीजेपी राजपूत समाज को लेकर और बीजेपी सतर्क हो गई।
इनको सौंपी जिम्मेदारी
विभिन्न मुद्दों को लेकर नाराज चल रहे समाज को समझाने व मनाने जिम्मेदारी मंत्री राजेन्द्र राठौड़, गजेन्द्रसिंह खींवसर, पुष्पेन्द्रसिंह, राजपालसिंह, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत सहित बीज निगम के अध्यक्ष जोधपुर संभाग के ही शंभूसिंह खेतासर और जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन महेन्द्रसिंह राठौड़ को सौंपी गई है। अब समाज के ये मंत्री अपने लोगों को मनाने की कवायद में जुटे हैं।