पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किए श्रद्धासुमन अर्पित
बीकानेर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वी जयंती पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि राजीव गांधी ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली को लागू कर देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने देश के किसानों, मजदूरों और शोषित वर्ग को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए बहुत सी योजनाओं को मूर्तरूप दिया था।
डॉ. कल्ला ने कहा कि राजीव गांधी का जीवन सदा ही सामान्य व्यक्ति की तरह रहा और वे जीवन पर्यन्त आम आदमी की भलाई के लिए कार्य करते रहे। राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक के रूप में सदैव याद किए जाते रहेंगे।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में लोगों को तकनीकी क्षेत्र में विदेशी ताकतों के मुकाबले में खड़ा करने के लिए संचार क्रांति का सूत्रपात राजीव गांधी ने किया। यहीं से भारत की नव पीढ़ी को विदेशों में अपनी ताकत बढ़ाने का अवसर मिला।
शहर कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि स्मरण सभा में जिया उर रहमान आरिफ , पार्षद जावेद पड़िहार, अब्दुल मजीद खोखर, गजेन्द्रसिंह सांखला, श्रीलाल व्यास, गोवर्धन मीणा, भंवरलाल हटीला, अभिषेक पंवार, नारायण जैन, शिशुपालसिंह, राजेश आचार्य, ललित तेजस्वी, एजाज पठान, नवनीत आचार्य, मुमताज शेख सहित बहुत से कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।