एम एम ग्राउंड में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर शुरू

न्यास अध्यक्ष रांका ने किया उद्घाटन

बीकानेर : एमएम ग्राउण्ड में आज से राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर शुरू हुआ। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने भाजपा के शहर जिला उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल और समाजसेवी आदर्श शर्मा की उपस्थिति में मेगा ट्रेड फेयर का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के मेगा ट्रेड फेयर लगने से ग्राहकों को एक ही छत के नीचे वाजिब दामों में सभी प्रकार के घरेलु उत्पाद मिल जाते हैंं, साथ ही घरेलू उत्पादों की उपलब्धता, खाने-पीने के व्यंजन और मनोरंजन के साधनों का उपलब्ध होना ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। वर्तमान के तनावपूर्ण माहौल में इस प्रकार के आयोजन लोगों को एक प्रकार से मानसिक शांति भी प्रदान करते हैं।

अतिथि अशोक बोबरवाल और आदर्श शर्मा ने भी राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर को खरीददारी के सन्दर्भ में शहरवासियों के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बताया।

समूह के सुनील शर्मा ने बताया कि राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में पहुंचने वालों की सुविधा को देखते हुए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। 15 दिनों तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में खरीददारी के साथ मनोरंजन, खाना-पीना और बच्चों के लिए आकर्षक झूलों की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होंने बताया कि बीकानेर में लगने वाला ये ट्रेड फेयर प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर है। राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का मीडिया पार्टनर खबरदन्यूज डॉट कॉम है।

Newsfastweb: