11से 24 जून तक राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर मेला

बीकानेर। एमएम ग्राउंड में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर मेले का आयोजन होने जा रहा है। 11 से 24 जून तक मेले में एक ही छत के नीचे घरेलु उपयोगी वस्तुऐं उपलब्ध कराई जाएंगी।

समूह के सुनील शर्मा के अनुसार इस राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का मीडिया पार्टनर खबरदन्यूज डॉट कॉम है। राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में पहुंचने वालों की सुविधा को देखते हुए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। 15 दिनों तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में खरीददारी के साथ मनोरंजन, खाना-पीना और बच्चों के लिए आकर्षक झूलों की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होंने बताया कि बीकानेर में लगने वाला ये राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर होगा। स्टॉल बुकिंग के लिए 7240017797 अरुण सिंह 9829146305 सुनील शर्मा से सम्पर्क करें।

Newsfastweb: