राजस्थान कांग्रेस : कु. शैलजा तय करेंगी प्रत्याशियों की प्राथमिक सूची

2704
कांग्रेस

बीकानेर। इस वर्ष के अन्त में और अगले वर्ष के शुरू में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है। ये कमेटियां उम्मीद्वारों के नामों का प्राथमिक तौर पर चयन करेंगी।

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए कु. शैलजा संभावित प्रत्याशियों के नामों का चयन करने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष होंगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने दिल्ली में मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिसा और मिजोरम के लिए कमेटियां गठित की गई हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कु. शैलजा को राजस्थान का अध्यक्ष और ललितेश त्रिपाठी तथा शाकिर सनादि को कमेटी का सदस्य बनाया है।

उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर कालिता को छत्तीसगढ़ और मधुसूदन मिस्त्री को मध्यप्रदेश, वीडी सतीशन को ओडिसा और लुईजिन्हो फ्लेरियो को मिजोरम की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

बीकानेर के संदर्भ में कु. शैलजा विशेष उल्लेखनीय

राजस्थान विधानसभा के 1998 के चुनावों में पार्टी की ओर से कु. शैलजा बीकानेर क्षेत्र के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक थीं, तब की जिम्मेदारी निभाने के लिए उनकी बीकानेर यात्रा लम्बे समय तक यहां विशेष चर्चा में रही। टिकट को लेकर उस वर्ष बीकानेर के दिग्गज कांग्रेसी बीडी कल्ला के समर्थक अपने शक्ति प्रदर्शन में कुछ ज्यादा ही जोश में थे।

इस दौरान सरकिट हाउस में हुई धक्का-मुक्की से शैलजा भी नहीं बच पाई। कहते हैं इसी के चलते उनकी डॉ. कल्ला से कुछ बदमजगी भी हो गई।

फिर क्या था, इस शहर के बातेरिए कई-कई दिनों तक उस घटना को अपनी-अपनी रंगत में सुनाते रहे। अब जब वही शैलजा राजस्थान की स्क्रीनिंग कमेटी की चैयरमैन हैं और डॉ. कल्ला टिकट के दावेदार तो उन सभी किस्सों का स्मरण हो आना लाजमी हो गया।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.