तेज हवा के साथ बरसे मेघ, वाहन भिड़े, कई चोटिल

लूनकरणसर में लोगों को मिली गर्मी से राहत

बीकानेर। दिन भर तेज गर्मी सहन करने के बाद गुरुवार शाम को लूनकरणसर के बाशिन्दों के लिए राहत लेकर आई। शाम लगभग सवा छह बजे कस्बे में तेज हवा के साथ मेघ बरसे। करीब आधा घंटे तक तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश के दौरान कई वाहनों के भिड़ने और कई लोगों के चोटिल होने के समाचार हैं।

जानकारी के मुताबिक तेज हवा के साथ हुई बारिश के बीच कस्बे में दो ऑटो की भिड़न्त हो गई। वहीं खिंएरा के पास पुलिस की एक गाड़ी से भी ऑटो जा टकराया। फिलहाल दोनों हादसों में चार जनों के घायल होने और उन्हें वहीं के राजकीय अस्पताल में ले जाए जाने की जानकारी मिली है।

सूचना यह भी है कि कस्बे और आस-पास के इलाके में चार दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत हो गई है। बाजार में भी दुकानों के आगे बने छप्पर उड़ गए और बिजली कई खम्भे भी तेज हवा की वजह से तिरछे हो गए। बताया जा रहा है कि लूनकरणसर, हंसेरा, खिंएरा, भादवां आदि क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।

Newsfastweb: