Bikaner / thenews.mobilogicx.com
गंगाशहर में शाम सवा चार बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। जबकि उससे पहले भीषण गर्मी से शहर तप रहा था। अचानक हुई इस झमाझम बारिश से तपन से काफी राहत मिली। बताया जा रहा है कि बीकानेर में कुछेक क्षेत्र में ही बारिश हुई। जिसमें गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर में ही केवल बारिश हुई लेकिन बीकानेर में कई स्थानों पर पांच बजे तक बारिश नहीं हुई। करीब 20 मिनट चली इस बारिश ने एकबारगी मौसम को खुशनुमा कर दिया।











