रेलकर्मियों ने लगाए रेल मंत्री मुर्दाबाद के नारे…देखें वीडियो

2331

बीकानेर में सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध दिवस मनाया ओर ष्ठक्ररू कार्यालय में आगे नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले किये गये इस प्रदर्शन में रेल कार्मिकों ने केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय की हठधर्मिता पर रोष जताया।

मंडल सचिव अंसार अहमद ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वार एनएफआईआर को दिये आश्वासन के बाद भी नकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है। केन्द्र सरकार की नीति समझ से परे है। नई भर्ती नहीं हो रही है। तर्क दिया जा रहा है कि खर्च बढ़ेगा, लेकिन कम कर्मचारियों से ओवर टाइम करवाया जा रहा है।

सेवानिवृत्त कार्मिकों को लगाया जा रहा है, इससे अच्छा है कि युवाओं को मौका दिया जाए। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि देश में बेरोजगारों की भरमार है, लेकिन सरकार रोबोट से काम लेना चाहती है।

उन्होंने ट्रैक मेंटनरों के प्रमोशन खोलने, अन्य विभागों में परीक्षा से कैटेगरी बदलने, ड्यूटी समय निर्धारित करने व रिक्त पदों पर भर्ती करने, नई पेंशन नीति रद्द करने, रेलवे अस्पताल में बाहरी लोगों के उपचार की छूट की मांगे संघ लगातार उठाई जा रही है। लेकिन केन्द्र व रेल मंत्रालय इन मांगों को नहीं मान रहा है।

प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष नित्यानंद जांगू,शौकत अली कोहरी,शशी प्रकाश,हरिदत्त मिश्रा,फिरोज खांन,आसू सोंलकी,इरफान,किशोर सिंह,मुकेश यादव,राकेश कुमार,गजेन्द्र सिंह,विजय सिंह सहित बीकाने मंडल की समस्त शाखाओं के पदाधिकारी शामिल रहे।

12 घण्टे की रोस्टर प्रणाली को समाप्त करने,टिकट चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ माने जाने,कारखाना कर्मचारियों के इनेस्टिव रेट में बढ़ोतरी, सहायक लोको पायलट के वेतनमान में बढ़ोतरी व पेंशन निर्धारण की त्रुटियों में सुधार सहित विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

उप रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अंसार अहमद का कहना था कि हम लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा।

न्यू पेंशन स्कीम को बंद करने की भी मांग कर रहे है लेकिन सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है। न्यू पेंशन स्कीम नए कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.