रेलकर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन का अभियान

बीकानेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बीकानेर मंडल की ओर से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय

के सामने स्थित रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर की शुरुआत नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर व मण्डल रेल प्रबंधक एके दुबे ने की।

इस रक्तदान शिविर में बीकानेर, लालगढ़, हिसार, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा सहित कई स्थानों से आए यूनियन के सदस्यों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक एके दुबे ने कहा की शिविर का उदेश्य रक्त एकत्रित करने के साथ लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि रेलवे के पास इतनी बड़ी टीम है जो पूरे देश के ब्लड बैंक को भर सकती है।

वहीं यूनियन के महामंत्री मुकेश कुमार ने कहा कि यूनियन कई डिविजन में लगातार इस प्रकार के शिविर आयोजित कर थोलिसिमिया, कुपोषण सहित कई जरूरत मन्दों को रक्त मिल सके, इसके प्रयास कर रही है। यहां भी आज काफी तादाद में रेल कर्मचारियों ने रक्तदान करने के प्रति उत्साह दिखाया है।

शिविर में दोपहर तक लगभग 284 यूनिट रक्त संग्रहित कर लिया गया था। इसके बाद भी काफी संख्या में रेलकर्मी अपनी बारी के लिए इंतजार कर रहे थे। रक्त संग्रहण कार्य में पीबीएम अस्पताल की टीम का सहयोग रहा।

इस अवसर पर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल व्यास सहित कई रेलकर्मचारी नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

 

Newsfastweb: