रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक बचाओ आन्दोलन की बैठक

रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, बीकानेर ने की घोषणा, 26 सितम्बर को होंगे रेलवे श्रमिक बैंक के चुनाव

बीकानेर। रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक बचाओ आन्दोलन की आज रेलवे प्रेक्षागृह में बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन से जुड़े रेलकर्मियों ने बैंक के चुनाव की तिथि घोषित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

साथ ही बैठक में रेलकर्मियों के संगठन की ओर से चुनाव रेलवे प्रेक्षागृह की बजाय कहीं और करवाने के सुझाव पर आपत्ति उठाई गई।

संगठन संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, बीकानेर ने रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक के संचालक मंडल के चुनाव की तिथि 26 सितम्बर तय की है।

साथ ही विभाग के रजिस्ट्रार ने इस दिन को रेलवे प्रेक्षागृह बुक करने के लिए पत्र भी दिया है। शेखावत ने बताया कि आन्दोलन से जुड़े सभी रेलकर्मियों की बदौलत ही यह सब हुआ है।

उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों की यूनियनों के पदाधिकारियों ने भयभीत होकर रजिस्ट्रार, मण्डल रेल प्रबंधक और बैंक सीईओ को पत्र लिख कर बैंक के चुनाव रेलवे बारात घर में करवाने का आग्रह किया है। यूनियनों के इस आग्रह पर संगठन की बैठक में रेलवे श्रमिकों के अन्य संगठनों ने आपत्ति जताई है।

इन संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार आज तक रेलवे के ज्यादातर चुनाव रेलवे प्रेक्षागृह में ही सम्पन्न होते आए हैं। क्योंकि इस भवन में जरूरत के लगभग हर संसाधन उपलब्ध हैं।

शेखावत ने बताया कि आन्दोलन की साथी यूनियनों भारतीय मजदूर संघ, ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन, ट्रेक मैन एसोसिएशन, सिग्नल/टेलीकॉम एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन सहित रेलवे कर्मियों के करीब आठ-नौ संगठनों ने बैंक संचालक मण्डल के चुनाव रेलवे प्रेक्षागृह में ही करवाने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक, रजिस्ट्रार और बैंक सीईओ को ज्ञापन दिया है और चुनाव अन्यत्र स्थान पर करवाने का विरोध किया है।

बैठक में लक्ष्मीनारायण नांगल, बजरंगलाल चौधरी, मनीष शर्मा, विनोद प्रजापत, निलेन्द्र त्रिपाठी, नरेन्द्र कुमार मीणा, राजेन्द्र सिंह पंवार, आशाराम, चन्द्रमोहन मारू, विनोद गुर्जर, लालचन्द सहित कई रेल कर्मी मौजूद रहे।

दो सितम्बर को फिर होगी बैठक

आन्दोलन संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि दो सितम्बर को रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक बचाओ आन्दोलन की बैठक रेलवे क्लब में आयोजित की जाएगी। जिसमें आन्दोलन के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों (12 संचालकों) के विभाग के अनुसार नामों की घोषणा की जाएगी।

 

Newsfastweb: