राहुल गांधी की फिसली जुबान …देखें वीडियो

New Delhi / thenews.mobilogicx.com

आतंकी मसूद को ‘अजहर जी’ बोल गए

पुलवामा हमले पर मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जुबान फिसल गई। राहुल गांधी ने आज एनएसए डोभाल पर तंज कसते-कसते आतंकी मसूद को ‘अजहर जी’ बोल गए। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया।

दरअसल राजधानी दिल्ली में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को ‘जीÓ कहकर संबोधित किया, जिसके तुंरत बाद बीजेपी ने इस बयान को अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हुए, सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा?

जैश-ए-मोहम्मद…मसूद अजहर ने… आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: