राहुल गांधी चुनाव से पहले प्रदेश में करेंगे कई रोड शो

2342
राहुल गांधी

पार्टी बना रही योजना, चूरू में संकल्प रैली 28 को

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर चुकी कांग्रेस ने अपने तरकश में सारे सियासी तीर सजा लिए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में कई रोड शो कर सकते हैं। पार्टी इसके लिए योजना बना रही है।

जयपुर में चुनावी शंखनाद के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो से उत्साहित कांग्रेस इस क्रम को आगे भी राज्य में बनाकर रखना चाहती है। माना जा रहा है कि पार्टी की ओर से निकाली जाने वाली संकल्प रैली में भी राहुल कई जगह रोड शो कर सकते हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में बदलती राजनीतिक हालात को देखते हुए पार्टी रणनीति बनाने में जुटी है।विधानसभा चुनाव तक राहुल गांधी की प्रदेश में करीब 21 संकल्प रैली कराने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है।

जिस पर पार्टी पदाधिकारी मंथन करने में जुटे हैं। वहीं संकल्प रैलियों में जयपुर की तर्ज पर भीड़ जुटाने के लिए संबंधित पार्टी पदाधिकारियों को पाबंद किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक रोड शो के कारण जो माहौल बना है उसको लेकर कांग्रेस के भीतर नई ऊर्जा आई है। इसे आगे बनाकर रखने के लिए पार्टी ने राहुल गांधी के ज्यादा से ज्यादा रोड शो कराने का मानस बनाया है।

उनका रोड शो हर संभाग में कराने के लिए चर्चा जारी है। ये रोड शो 5 से 10 किलोमीटर तक का हो सकता है।

गौरतलब है कि संकल्प रैली 24 अगस्त को उदयपुर संभाग के चित्तौडगढ़ में, 28 अगस्त को बीकानेर के चूरू में, 5 सितम्बर को जोधपुर संभाग के बाड़मेर में आयोजित होगी।

वहीं, 10 सितबर को भरतपुर संभाग के करौली में, 12 सितबर को अजमेर संभाग के नागौर में संकल्प रैलियों का आयोजन किया जाएगा। हालांकि रैली की शुरुआत पहले कोटा संभाग से 16 अगस्त से होनी थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.