बीकानेर पहुंचेंगे राहुल गांधी, नरेन्द्र मोदी व प्रियंका चौपड़ा

2298

रविवार को दोपहर 4 बजे धरणीधर मैदान में होगा फागणिया फुटबॉल

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

अलमस्त बीकानेर शहर में होली के त्योहार की मस्ती रसिको के सिर चढकर बोल रही है और मस्ती का आलम रविवार को दोपहर 4.00 बजे धरणीधर मैदान में होने वाले फागणियां फुटबॉल मैच में देखने को मिलेगा।

सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणिया फुटबॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका चौपड़ा, कैटरीना कैफ सहित कई सेलेब्रेटिज का स्वांग रच कर कलाकार फुटबॉल खेलेंगे।

अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेशभूषा पहने स्त्रियों और पुरूषों की टीमों के बीच होगा। इस मैच में परम्परा के साथ साथ शुद्धता का भी ध्यान रखा जायेगा तथा महिलाओं सहित पूरे परिवार के साथ आने वाले लोगो के लिए बैठने की व्यवस्था अलग से होगी।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज धरणीधर मैदान में मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समिति के कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, कपिल हर्ष, भास्कर आचार्य, राहुल सोनी तथा ओम सोलंकी ने विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। अब तक फुटबॉल मैच हेतु 35 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है।

इस मैच में जहां एक तरफ फिल्मी सितारे तथा राजनीतिक हस्तियां भाग लेंगे वही दूसरी ओर खेल जगत की कई हस्तियां भी भाग लेने आ रही है। इसके साथ ही साथ देवी-देवता, राक्षस, सेना के जवान भी भाग लेने आऐंगे।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.