राहुल गांधी, सीएम गहलोत व पायलेट पहुंचेंगे सूरतगढ़

2309

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान में चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे। एक दिन के इस दौरे पर राहुल गांधी सूरतगढ़ व बूंदी में जनसभा करेंगे, जबकि जयपुर में शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस ने इस दौरे के लिए तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी राहुल के साथ तीनों जगह मौजूद रहेंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राज्य में अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज कर देंगे। कांग्रेस ने राहुल के दौरे को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। राहुल गांधी दिल्ली से लगभग बारह बजे सूरतगढ़ पहुंचेंगे। वहां राजीव गांधी स्टेडियम में राहुल की पहली जनसभा होगी। इस सभा में तीन जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर के कांग्रेसी भाग लेंगे।

हजारों समर्थकों के साथ जताएंगे दावेदारी

बीकानेर से लोकसभा चुनाव के दो प्रमुख दावेदार भी अपने समर्थकों के साथ सूरतगढ़ पहुंचेंगे। बीकानेर से आईपीएस रह चुके मदनगोपाल मेघवाल भी अपने समर्थकों के साथ सूरतगढ़ पहुंच कर राहुल गांधी के समक्ष अपनी दावेदारी जताएंगे। बताया जा रहा है कि खाजूवाला विधायक गोविन्द राम चौहान भी एक दिन पूर्व जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलेट से बीकानेर सियासत पर मंत्रणा करने पहुंचे थे। ज्ञात रहे गोविन्दराम चौहान की पुत्री सरिता चौहान भी लोकसभा चुनाव में प्रमुख दावेदार बताई जा रही हैं।

राहुल के दौरे के समापन के बाद कांग्रेस की टिकटों की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी और मंगलवार रात को या फिर बुधवार को कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी। अब देखना यह है कि राहुल की सभा राजस्थान के कांग्रेसियों में कितनी जान फूंक पाती है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.