युवा व्यवसायी राहुल बोथरा की आंखे देखती रहेगी दुनिया

बीकानेर। युवा व्यवसायी राहुल बोथरा की आंखें दुनिया देखती रहेगी। हालांकि आज सुबह उनका हृदयघात से निधन हो गया लेकिन अपने नेत्रदान करने के लिए उन्होंने पहले ही संकल्प पत्र भर दिया था। जिसके आधार पर आज रतन नेत्र ज्योति संस्थान की ओर से उनके नेत्र संग्रहित किए गए।

जानकारी के मुताबिक लूनकरणसर कस्बे में रहने वाले युवा व्यवसायी राहुल बोथरा का आज सुबह हृदयघात से अचानक निधन हो गया। वे 33 वर्ष के थे। कस्बे के युवाओं में वे काफी लोकप्रिय थे। सामाजिक सरोकारों में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल के निधन पर कस्बे में शोक की लहर है।

उनके निधन के बाद उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए उनके परिजनों ने रतन नेत्र ज्योति संस्थान के चिकित्सकों से सम्पर्क किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे संस्थान के चिकित्सकों ने उनके नेत्र संग्रहित किए।

इन नेत्रों को किसी जरूरतमंद को लगाया जाएगा जिससे राहुल बोथरा की आंखें दुनिया देखती रहेंगी।

 

Newsfastweb: