बीकानेर thenews.mobilogicx.com कोलायत विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिलने पर बज्जू पुलिस वहां पहुंची है।
बताया जा रहा है कि जगासर गांव के दो गुटों की आपस में झगड़ा हो गया साथ ही गाड़ी में आग लगाने की सूचना भी बताई जा रही है। मतदान जारी हैं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नियंत्रण का प्रयास किया है। बीकानेर विधानसभा क्षेत्र में कोलायत व नोखा काफी संवेदनशील क्षेत्र हैं।