बीकानेर। बालाजी ऑर्गेनिक डेयरी प्रोडक्ट का शुद्ध देशी घी ‘सुगन्धित’ अब बीकानेर सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है। बालाजी ऑर्गेनिक डेयरी प्रोडेक्ट के निदेशक निर्मलकुमार ललवाणी ने बताया कि से रोगों से लड़ने की क्षमता देशी गाय के दूध से ही मिलती है और देशी गाय के दूध से बना घी स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।
बालाजी ऑर्गेनिक डेयरी के अशोककुमार जांगू ने बताया कि देशी और विदेशी गाय के दूध में अंतर होता है। देशी गाय के दूध से बना घी स्वादिष्ट तो होता ही है साथ ही सेहतमंद भी होता है। आज के समय मे लोगों का देशी घी से विश्वास उठ रहा है लेकिन हमारा प्रोडक्ट पूर्ण गुणवत्ता युक्त है।










