आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर कोठारी अस्पताल के पास दिया गया था लूट को अंजाम
नयाशहर थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर आज निकाली उनकी परेड
बीकानेर। पिछले दिनों कोठारी अस्पताल के पास एक प्राइवेट फर्म के कर्मचारी से लूट करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर नयाशहर थाना पुलिस ने आज उनकी सरेबाजार परेड निकाली। आरोपियों की परेड निकाले जाने का उद्देश्य अपराधियों में पुलिस के प्रति भय उत्पन्न करना है।
बाजार में जब पुलिस आरोपियों की परेड करवा रही थी, उस दौरान छहों आरोपी पछतावे में कह रहे थे कि अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है। बाजार में जिन लोगों ने भी इन आरोपियों की परेड को देखा, उन लोगों ने पुलिस की इस कवायद पर प्रशंसा की। साथ ही लोगों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तरह अपराधियों से निपटने की बातें सुनी गईं।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया था। सोयाबीन तेल कंपनी का कर्मचारी अपनी फर्म के लिए कलेक्शन के रुपए लेकर जा रहा था। तब तभी आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से उस कर्मचारी को रोककर उसकी आंखों में मिर्ची झोंकी और उसके पास रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी के सुपरविजन में टीम गठित की। जिसका नेतृत्व नयाशहर थाना प्रभारी कविता पूनिया को सौंपा। टीम ने लूट की इस वारदात को अंजाम देने के आरोप में छह जनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
www.newsfastweb.com












