23 नवंबर से शुरू होगी प्रधानमंत्री की रैली

file photo

23 को अलवर, 26 को जयपुर, भीलवाड़ा, 27 नवम्बर को नागौर, कोटा, 28 को बेणेश्वर धाम-बांसवाड़ा, दौसा और 4 दिसम्बर को हनुमानगढ़, सीकर और जोधपुर में प्रधानमंत्री की रैलियां हैं प्रस्तावित।

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों का दौर प्रदेश में 23 नवम्बर से शुरू होगा। सबसे पहले वे 23 नवम्बर को अलवर में चुनावी रैली करेंगे।

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 28 दिन बचे हैं। ऐसे में प्रदेश में राजनीति काफी गर्माई हुई है। हालांकि अभी दोनों प्रमुख दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन दोनों ही पार्टियों के आला पदाधिकारी चुनाव होने वालों पांचों राज्यों में पूरी तरह से मुस्तैद हैं। दीपावली पर्व के दूसरे दिन से ही दोनों पार्टियों के आला नेता चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना कोई देरी किए शुक्रवार से ही चुनावी रैलियों का आगाज करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को छत्तीसगढ के जगदलपुर से शुरुआत करेंगे।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 के बाद 26 नवम्बर को जयपुर और भीलवाड़ा में, 27 नवम्बर को नागौर, कोटा में और 28 नवम्बर को बेणेश्वर धाम-बांसवाड़ा और दौसा में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 4 दिसम्बर को हनुमानगढ़, सीकर और जोधपुर में चुनावी संभाएं करेंगे।

प्रदेश में एक चरण में होगें मतदान

गौरतलब है कि प्रदेश में एक ही चरण में 7 दिसबंर को सभी 200 सीटों पर मतदान होगा। जिसके बाद 11 दिसंबर को मतगणना होगी। जिसके बाद ही जनता का फैसला सामने आएगा।

छत्तीसगढ़ में दो चरण में होंगे मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में कुल 90 सीटों पर वोटिंग होगी। यहां मौजूदा मुख्यमंत्री रमन सिंह है, जिनकी परीक्षा 12 और 20 नवंबर को होगी। 12 नवंबर को वहां 18 सीटों पर मतदान होगा। जिसके बाद 20 नवंबर को बाकी की 72 सीटों पर चुनाव होगा।

 

Newsfastweb: