जयपुर thenews.mobilogicx.com
चुनाव पूर्व पेट्रोल दरों में शुरू हुई कमी आज 74वें दिन भी जारी रही। आज डीज़ल 24 पैसे और पेट्रोल 22 पैसे टूटा। पिछले 74 दिन में पेट्रोल कुल 14 रुपए 19 पैसे और डीज़ल 12 रुपए 74 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है।
आज पेट्रोल 69 रुपए 67 पैसे पर आ गया वहीं डीज़ल 65 रुपए 33 पैसे पर बिक रहा है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम इस राहत के मुकाबले कहीं ज्यादा गिरे हैं लेकिन तेल कंपनियां अभी भी आमजन को सीधे तौर पर मोटी राहत देने को तैयार नहीं है। इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 72 डॉलर प्रति बैरल पर बनी हुई है।












