लाभार्थियों पर बनाया जा रहा है दबाव : शर्मा

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अधिवेशन के लिए सम्पर्क

बीकानेर। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से जयपुर में ‘संविधान बचाओ’ अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस सिलसिले में आज यहां आए प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुशील शर्मा सरकिट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए।

उन्होंने अधिवेशन की जानकारी देने के साथ ही भाजपा पर तंज भी कसे। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर में होने वाली जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों पर जनसभा में चलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। विभिन्न विभागों को उनसे जुड़ी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को जनसभा में पहुंचाने के लक्ष्य दिए गए हैं। कई अधिकारियों को तो लाभार्थियों से सम्पर्क करने के काम में ही लगा दिया गया है।

कुल मिलाकर वोट बटोरने के लिए भाजपा सरकारी तंत्र का तो दुरुपयोग कर ही रही है, साथ ही जनसभा में शामिल होने का निर्णय भी लोगों पर जबरन थोप रही है।

भाजपा के इस कृत्य से उसके ही विधायकों व नेताओं का जनाधार खिसकता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा की जनता में भाजपा के प्रति अविश्वास है जबकि कांग्रेस के लोग मिलकर काम कर रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 20 सीटे भी नहीं मिलेंगी।

अधिवेशन 15 जुलाई को

अधिवेशन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जयपुर में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से 15 जुलाई को आयोजित अधिवेशन में प्रदेश भर के बुद्धिजीवी ‘संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ और देश बचाओ’ विषय पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

 

Newsfastweb: