जूठन बना काल : बेपरवाही से हुई गायों की मौत …देखें वीडियो

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

शहर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में एक साथ छह-सात गायों के मरने की सूचना बताई जा रही है। क्षेत्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा गेट के अंदर काली माता मंदिर के पास अलग-अलग गलियों में पांच गायों व एक सांड की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दो भवन हैं नृसिंह भवन व माहेश्वरी भवन। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भवन के आगे रात से कोई चासनी (चीनी द्वारा बनाया गया मीठा रस) बाहर गिराई गई थी। उक्त चासनी को पीने से इन गायों की हालत खराब हो गई और आसपास की गलियों में एक-एक करके मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस को क्षेत्रवासियों ने शिकायत करते हुए कहा कि बहुत बार भवन वालों को चेतावनी भी दी गई है कि रात के बचे हुए खाने को इधर-उधर न फेंके, लेकिन कोई परवाह नहीं की गई।

15 मार्च के बाद होगी बड़ी कार्यवाही- कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने बताया कि दोपहर में क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें सूचना मिली कि मोहल्ले में गायें मर रही है। व्यास ने बताया कि मौके पर पहुंच कर देखा तो 5-7 गायें मर चुकी थीं और 3-4 गायें बीमार हो गई थीं। कारण साफ नजर आ रहा था कि भवन के बाहर फेंकी गई जूठन को खाने से गायों की मौत हो रही है। प्रशासन व पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

क्षेत्रवासियों ने भवन को तुरन्त सीज करने की बात कही लेकिन फिलहाल भवन में शादी चलने के कारण उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती इसलिए 15 मार्च के बाद इन भवनों पर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है। प्रशासन ने भवन संचालकों को तुरन्त पाबंद कि कि रात को बचा हुआ खाना अथवा कचरा बाहर नहीं फेंके।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

Newsfastweb: