राजस्थान विधानसभा चुनाव : कांग्रेस में ‘सन-राइज’ की तैयारी

2361
कांग्रेस

कांग्रेस के टिकट की कतार में वरिष्ठ नेताओं की भावी पीढ़ी

बीकानेर। विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस में टिकटों के लिए जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी पार्टी में ‘सन-राइज’ की तैयारी देखी जा रही है। काफी तादाद में कांग्रेस नेताओं के बेटे व बेटियां टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने अपनी राजनीतिक विरासत संभलवाने के लिए बेटों पर ही ज्यादा भरोसा किया है। कांग्रेस में वंशवाद की राजनीति कोई नई बात नहीं है। टॉप से लेकर मिडिल स्तर तक कांग्रेस में वंशवाद देखने को मिलता रहा है। विधानसभा चुनावों में टिकटों के लिए इस बार दिवंगत और मौजूदा नेताओं के बेटे टिकटों की दावेदारी में सबसे आगे हैं। राजनीतिक विरासत संभालने में कांग्रेस नेताओं के बेटे ही आगे आ रहे हैं।

छह नेताओं की बेटियां भी दावेदार

केवल छह नेता ही ऐसे बताए जा रहे हैं जिनकी बेटियां और पुत्रवधु उनकी विरासत संभालने आगे आ रही हैं। शिवचरण माथुर की पुत्री वंदना माथुर मांडलगढ़ से, मास्टर भंवरलाल की पुत्री बनारसी मेघवाल बगरू से, महिपाल मदेरणा की पुत्री दिव्या मदेरणा ओसियां से, दिवंगत नेता रामनारायण चौधरी की पुत्री रीटा चौधरी मंडावा से, नारायण सिंह की पुत्रवधु रीटा सिंह दांतारामगढ़ से और दिवंगत नेता तैय्यब हुसन की बेटी जाहिदा कामां से बाकी जगहों पर नेताओं के पुत्र ही दावेदार हैं।

टिकटों की दावेदारी में नेताओं के बेटे-बेटियां और विधानसभा क्षेत्र

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामनिवास मिर्धा के बेटे हरेंद्र मिर्धा खींवसर-परबतसर से दावेदारी जता रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा के बेटे रघुवेंद्र मिर्धा खींवसर से, वरिष्ठ नेता ममता शर्मा के बेटे समृद्ध शर्मा बूंदी से विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

इसी प्रकार पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रद्युमन सिंह के बेटे रोहित बोहरा राजाखेड़ा से, पूर्व सांसद अबरार अहमद के बेटे दानिश अबरार सवाई माधोपुर से, सहदेव शर्मा के बेटे प्रशांत शर्मा आमेर से, दिवंगत सांसद द्वारकाप्रसाद बैरवा के बेटे प्रशांत बैरवा निवाई से, दिवंगत नेता सलीम कागजी के बेटे अमीन कागजी किशनपोल से, वरिष्ठ नेता परसराम मोरदिया के बेटे राकेश मोरदिया धोद विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे संजय पहाडिय़ा वैर से, दिवंगत रूपाराम डूडी के बेटे चेतन डूडी डीडवाना से, दिवंगत नेता नरेन्द्रसिंह  भाटी के बेटे मृगेन्द्रसिंह लोहावट से, खेतसिंह राठौड़ के बेटे उम्मेदसिंह शेरगढ़ से, वरिष्ठ नेता नारायणसिंह के बेटे वीरेन्द्रसिंह दांतारामगढ़ से, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा सरदारशहर से, पूर्व विधायक बनवारीलाल शर्मा के बेटे अशोक शर्मा धौलपुर से, महादेवसिंह खंडेला के बेटे गिरिराज सिंह खंडेला विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी जता रहे हैं।

कांग्रेस में वंश के आधार पर दावेदारों की सूची काफी लम्बी हैं, इनमें से कुछ और इस प्रकार हैं। परसादीलाल मीणा के बेटे कमल मीणा लालसोट से, दिवंगत हरिसिंह महुवा के बेटे अजीतसिंह महुवा से, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरालाल इन्दौरा के बेटे कुलदीप इन्दौरा अनूपगढ़ से, पूर्व मंत्री गुलाबसिंह शक्तावत के बेटे गजेन्द्रसिंह वल्लभनगर से, पूर्व विधायक सज्जन कटारा के बेटे विवेक कटारा उदयपुर ग्रामीण से और मुल्कराज थिंद के बेटे राकेश थिंद रायसिंहनगर से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदार बताए जा रहे हैं।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.