जिले में कुछ दिनों पहले पौत्र पॉलिटिक्स की जा रही थी, लेकिन जैसे ही पार्टी आलाकमान ने जिताऊ उम्मीदवार पर फोकस किया वैसे ही दोनों दद्दुओं ने पौत्र पॉलिटिक्स दरकिनार कर अपनी दमदार तरीके से दावेदारी जता दी।
बीकानेर। thenews.mobilogicx.com जिले में दो विधायक दद्दू ऐसे थे जो अपनी विधायकी इस बार अपने पौत्रों पर न्यौछावर करने का एलान कर चुके थे, लेकिन जैसे ही पार्टी आलाकमान ने अपना फोकस जिताऊ प्रत्याशियों पर किया वैसे इन दद्दू विधायकों के सुर बदल गए और अब उन्होंने फिर से दमदार तरीके से अपनी दावेदारी पार्टी के पदाधिकारियों के सामने जता दी है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले तक बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ.गोपाल जोशी ने अपने पौत्र विजय मोहन जोशी और श्रीडूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई ने अपने पौत्र नितिन नाई को टिकट देने की अनुशंषा पार्टी के आला पदाधिकारियों से की थी। उस दौरान पार्टी की ओर से नए और युवा चेहरों को तवज्जों को देने की बात चल रही थी। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते गए वैसे-वैसे सत्तारूढ़ भाजपा की इनकमबेंसी के चलते पार्टी आलाकमान का प्लान भी बदलता गया।
अब पार्टी आलाकमान सिर्फ और सिर्फ जिताऊ प्रत्याशी पर दावं लगाने की कोशिश में है। ऐसे में दोनों दद्दुओं ने फिर से ताल ठोक दी है। अभी हाल ही में डॉ. जोशी ने कहा है कि अगर मैडम (मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे) कहेंगी तो वे चुनाव लडऩे को तैयार हैं।
वहीं श्रीडूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई ने तो साफ तौर पर कह दिया है कि अगर पार्टी कहे तो वे फिर चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं।
अब दद्दुओं की दोबारा दमदार वापसी से राजनीति अखाड़े से जुड़े लोगों का मानना है कि इससे युवाओं के सपनों पर तो चोट लगनी निश्चित ही है। जिताऊ उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने की पार्टी आलाकमान की कोशिश के चलते अस्सी पार दद्दुओं का दम ज्यादा नजर आ रहा है।












