बीकानेर : वेटेनरी विश्वविधालय की ओर से प्रदेश भर में रविवार (कल) को आयोजित होने वाली प्री-वेटेनरी परीक्षा में इस बार 20 हजार 217 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शनिवार को कुलपति प्रो. बीआर छींपा ने मीडिया-कर्मियों से बात करते हुए बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने कहा की प्री-वेटेनरी परीक्षा बीकानेर और जयपुर शहर में निर्धारित 39 केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में सुबह साढ़े नौ बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र के साथ ही मूल फोटो आईडी लाना अनिवार्य है।
वहीं नकल को रोकने के लिए घड़ी या इलेक्ट्रोनिक डिवाइस अथवा अन्य प्रकार की सामग्री साथ में लाना बिल्कुल वर्जित है। परीक्षा केन्द्रों पर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश-पत्र में अभ्यर्थी के लिए ड्रेस कोड उल्लेखित है। निर्धारित ड्रेस कोड में आने वाले अभ्यर्थी को ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। अभ्यर्थियों को अनिवार्यता से इसकी पालना के लिए निर्देशित किया गया है। प्रत्येक परीक्षा-केन्द्र पर विश्वविद्यालय ने एक-एक पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जिनके द्वारा पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी। केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ते भी सक्रिय रहेंगे।