बीकानेर thenews.mobilogicx.com
आइपीएस की देररात करीब 3 बजे एक और तबादला सूची जारी की गई। इस दूसरी सूची में 62 आइपीएस को इधर-उधर किया गया है। अब बीकानेर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा होंगे।
श्रीगंगानगर के हेमंत कुमार शर्मा, हनुमानगढ़ कालूराम रावत एवं चूरू पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा होंगे। यह आदेश कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने जारी किए हैं।
प्रदीपमोहन शर्मा को सीकर से बीकानेर तथा सीकर में डॉ. अमनदीप कपूर को लगाया गया है। इससे पूर्व रात्रि 10 बजे 30 आईपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण व पदस्थापन किया गया था जिसमें बीकानेर के सवाई सिंह गोदारा को जयपुर उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो पदस्थापित किया गया है।
जानिए जिले के नए एसपी को
नाम- प्रदीप मोहन शर्मा
गृह जिला- अजमेर
जन्म- 8 जनवरी 1970
शिक्षा- एमए. राजनीति विज्ञान
भीलवाड़ा व सीकर में एसपी रह चुके
जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात रह चुके।
शेष सूची इस प्रकार है-