फेसबुक पर सुसाइट नोट किया पोस्ट, लिखा अलविदा

2318

Nagaur / thenews.mobilogicx.com

नागौर के भावंडा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक द्वारा फेसबुक पर सुसाइड नोट डालने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद फेसबुक पर पोस्ट पढऩे वालों ने युवक को ऐसा नहीं करने की नसीहत दी और भावंडा थाना पुलिस व परिवार को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुलिस तथा परिजनों ने युवक को ढूंढ निकाला और आत्महत्या करने से बचा लिया.

दरअसल भावंडा के सुरेंद्र तंवर नामक युवक ने शनिवार देर शाम को फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया और ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए. साथ ही इस प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाने की बात लिखी. युवक ने फेसबुक पर पहले पोस्ट लिखी कि आई मिस यू दोस्तों, आपको बहुत जल्द एक बैड न्यूज मिलने वाली है. इस पोस्ट के करीब 52 मिनट बाद दूसरी पोस्ट में युवक ने सुसाइड नोट पोस्ट किया, जिसमें उसने ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया.

युवक ने कुछ लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखे और आरोप लगाया कि ये लोग मेरे परिवार वालों को जेल में डालने की धमकी देते हैं, इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, इसमें मेरी कोई गलती नहीं है और ससुराल वालों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात भी लिखी. साथ ही अपने माता पिता व भाई से मांफी भी मांगी.

सुसाइड नोट पोस्ट करने से युवक के फेसबुक मित्रों ने मामले की गंभीरता को तत्काल भांप लिया और पुलिस को सूचना दी. मामले में युवक के मिलने के बाद भावंडा थानाधिकारी ने उससे देर रात तक समझाइश की और बाद में परिवार को सुपुर्द कर दिया. लोगों को जब पता चला कि सुसाइड पोस्ट डालने वाला युवक सुरक्षित है, तब जाकर सबने राहत की सांस ली.

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.