मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजना पड़ा भारी, हो गई धुनाई

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

पीबीएम होस्पीटल की नर्सिग छात्राओं एवं कोचिंग इस्टीट्यूट में पढने वाली छात्राओं के लिये पिछले लंबे समय से परेशानी का सबब बना एक मोबाईल रोमियो शुक्रवार सुबह अंबेडकर सर्किल पर छात्राओं के परिजनों के हत्थे चढ़ गया। सबने मिलकर उसकी जमकर धूनाई करने के बाद सदर थाना पुलिस को सौंप दिया।

बताया जाता है कि मोबाइल रोमियो का बचाव करने उसकी मां और बहन भी मौके पर पहुंची। जिन्हें छात्राओं के परिजनों मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करणीनगर में रहने वाला २६ वर्षीय युवक अपने मोबाईल से छात्राओं को लव ऑफर के मैसेज और वीडियो भेज रहा था।

यह युवक पहले पीबीएम हॉस्पिटल में संविदा कर्मी के रूप में कम्यूटर ऑपरेटर था, उसने कई नर्सिंग छात्राओं और युवतियों के नंबर अपने मोबाईल में फीड कर रखे थे। छात्राओं और युवतियों के नंबरों पर आये दिन लव ऑफर के मैसेज भेजता। कई छात्राओं को अश्लील वीडियों भी भेजे। लोकलॉज के चलते पीडि़ता छात्राओं ने इस बारे में अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया। लेकिन एक छात्रा का मोबाईल उसके भाई के पास था, जिस पर उक्त युवक ने गलत ढंग का मैसेज भेजा।

छात्रा के भाई ने अपनी बहन से इस मैसेज के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह लड़का पिछले कई दिनों से मुझे मोबाइल के जरिये गलत ढंग के मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। उसने बताया कि मेरी कई सहेलियों और छात्राओं को भी यह मोबाईल के जरिये आये दिन आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है।

छात्रा के भाई ने उसकी सहेलियों के परिजनों को कॉल करके अंबेडकर सर्किल पर बुला लिया। सबने मिलकर योजनाबद्ध ढंग से किसी लड़की के मोबाईल कॉल से युवक को भी अंबेडकर सर्किल पर बुला लिया और आते ही उसे दबोच कर जवाब-तलबी की तो वह पुलिस में अपनी ऊंची पहचान की धौंस दिखाने लगा। इस पर गुस्सायें लोगों ने उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी। बाद में पहुंची पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HqC70kPx2S9FBh0Xy3cqvT

Newsfastweb: