जनसेवा की परम्परा को बढ़ाने में कसर नहीं रखुंगी : पूनम कंवर …देखें फोटो व वीडियो

मीडिया से रूबरू हुईं पूनम कंवर, कहा परिवार ने दिया है बलिदान, क्षेत्र के विकास में नहीं रखेंगी कसर, 36 कौमों को साथ लेकर चलने का किया वादा।

बीकानेर। कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर आज मीडिया से रूबरू हुईं और उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास करवाने का वादा करते हुए सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने की बात कही।

गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर पार्टी के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी की पुत्रवधु हैं और पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह भाटी की पत्नी हैं।
मीडिया से रूबरू होते हुए पूनम कंवर ने कहा कि उनके ससुर देवीसिंह भाटी पिछले कई दशकों से आमजन की सेवा कर रहे हैं।

उनके पति महेन्द्रसिंह भाटी भी जनता की सेवा में जुटे रहे थे। अब भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर जनता की सेवा करने का मौका दिया है तो वे अपने परिवार की इस परम्परा को सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर निभाएंगी।

आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं। उनके परिवार ने बलिदान दिया है तो वे भी समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगी।

 

क्षेत्र में विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास कार्य कुछ थमता सा नजर आया है, लेकिन जनता से आशीर्वाद मिलने पर इस क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कसर नहीं छोडेंगी।

गौरतलब है कि कोलायत निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर के ससुर देवीसिंह भाटी वर्ष 1980 (सातवीं विधासभा) से वर्ष-2014 (तेरहवीं विधानसभा) तक कोलायत क्षेत्र से विधायक रहे हैं और उन्होंने न केवल कोलायत बल्कि पूरे बीकानेर का प्रतिनिधित्व किया है। पूनम कंवर के पति महेन्द्र सिंह भाटी वर्ष 1996 से वर्ष-1998 तक बीकानेर सांसद रहे हैं।

 

Newsfastweb: