भाजपा देश को समर्पित पार्टी : पूनम कंवर

भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने देशनोक में किया मुख्य कार्यालय का उद्घाटन

बीकानेर thenews.mobilogicx.com भाजपा देश को समर्पित पार्टी है। आन-बान व शान के लिए पहचानी जाने वाली भाजपा ने हमेशा हर वर्ग के व्यक्ति के अधिकारों की पैरवी की है। यह बात श्रीकोलायत से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने देशनोक में मुख्य कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

पूनम कंवर ने माँ करणी के दर्शन कर क्षेत्रवासियों से जनसम्पर्क किया। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका सहित अन्य गणमान्यजन व्यक्ति भी जनसम्पर्क में शामिल रहे।

Newsfastweb: