प्रदेश के बहुत से इलाकों का जायजा ले चुकी है पुलिस
बीकानेर। विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रदेश भर में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी जारी है। पुलिसमुख्यालय के अफसर चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार समीक्षा करने में जुटे हैं।
प्रदेश के कई इलाकों में पुलिस पैदल मार्च कर चुकी है। इस बार पहली दफा करीब डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा रहा है। प्रदेश के अस्सी हजार पुलिसकर्मी और चार राज्यों से मंगाई गई 70 हजार पुलिसकर्मियों की टीम इस बार चुनाव मैदान में है।
बीस दिन पहले से प्रदेश के कई इलाकों में पुलिसने पैदल मार्च करना शुरू कर दिया था। इस बार सबसे ज्यादा कस्बे और गलियों में पैदल मार्च किया जाना है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएं।
यही कारण है कि इस बार 15 सौ से भी ज्यादा कस्बों, छोटी गलियों और रास्तों में पुलिस और बाहर से आई पुलिसएजेंसियां पैदल मार्च निकाल रही हैं। करीब तीस प्रतिशत इलाकों को तो कवर कर लिया गया है। बचे सत्तर प्रतिशत इलाकों में सात दिसम्बर से पहले पैदल मार्च निकाला जाएगा।
पंजाब सीमा के बारह नाकों पर सीसीटीवी कैमरे
जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर में पुलिस ने हिन्दुमलकोट सहित पंजाब बॉर्डर इलाके के आठ गांवों में बनी अस्थायी पुलिस चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी शुरू करवा दी गई है।
इन नाकों पर चौबिसों घंटे पुलिस की नजर बनी रहे, इसलिए इन कैमरों को अभय कमाण्ड योजना के तहत पुलिसकन्ट्रोल रूम स्थित अभय कमाण्ड कन्ट्रोल रूम से जोड़ा गया है।