मामला दर्ज करना, चार्जशीट पेश करना, सब होगा ऑनलाइन
बीकानेर। अब आमजन भी पुलिस की कार्रवाई देख सकेंगे। अब थानों में दर्ज सभी प्रकार के मुकदमें ऑनलाइन हो जाएंगे। पुलिस की कार्रवाई, दर्ज बयान सहित सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी।
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसके लिए सभी पुलिस कर्मियों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। इसके बाद मामला दर्ज करने से लेकर चार्जशीट पेश करने तक की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन हो जाएगी।
कांस्टेबल रेंक से लेकर एसआई तक के सभी पुलिसकर्मियों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। कम्प्यूटर का यह कोर्स 25 दिनों का है। कम्प्यूटर की यह शिक्षा जयपुर के अशोक नगर स्थित सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट सेन्टर पर दी जा रही है। इससे पहले थानाधिकारियों को भी कम्प्यूटर की शिक्षा दी गई थी।
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को लेकर आईपीएस व आरपीएस अधिकारियों को भी जानकारी दी जा रही है, ताकि वे पुलिसकर्मियों की कार्रवाई को ऑनलाइन कर देख कर दिशानिर्देश दे सकें।
इन मामलों में मिलेगी सहायता
केन्द्र सरकार क्राइम और क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) नामक एक महत्वाकांक्षी योजना लागू कर रही है। इस व्यवस्था का उद्देश्य पुलिसस्टेशन, राज्य मुख्यालय और केन्द्रीय पुलिससंगठन के बीच डेटा और जानकारी का संग्रह, भण्डारण, पुन: प्राप्ति तथा विश्लेषण की सुविधा प्रदान करना है।
वर्तमान में गुमशुदगी, वाहन चोरी, मर्ग, कर्मचारी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, किरायेदार/ पीजी सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध, जुलूस अनुरोध, विरोध/हड़ताल अनुरोध, इवेन्ट/परफॉर्मेन्स अनुरोध, अज्ञात व्यक्ति, घोषित अपराधी, चोरी के वाहन, वाहन बरामदगी, आदि की सूचनाएं ली और दी जा सकेंगी। इससे पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने में काफी मदद मिलेगी।











