गैंगस्टर के साथ पुलिस की मुठभेड़, की नाकाबंदी

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ पंजाब और हरियाणा पुलिस कर रही है पीछा

बीकानेर। श्रीगंगानगर के गैंगस्टर के साथ आज दोपहर सादुलशहर के गदरखेड़ा इलाके में पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गैंगस्टर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने नाकाबंदी की और आरोपी की तलाश में सघन अभियान शुरू कर दिया है। वहीं रेंज के आईजी दिनेश एमएन इस प्रकरण पर जयपुर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर अंकित भादू के सादुलशहर में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले गैंगस्टर वहां से मोटर साइकिल से फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायर किए, पुलिस ने भी बचाव में फायर किए।

इस बीच गैंगस्टर अपनी बाइक छोड़ एक राहगीर की कार छीन से फरार हो गया। सादुलशहर पुलिस की सूचना पर चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के कई थाना हलकों में सशस्त्र पुलिस को नाकाबन्दी पर लगा दिया गया।

वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ हरियाणा और पंजाब की पुलिस गैंगस्टर के पीछे लगी हुई है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी हनुमानगढ़ के हाथियावाला गांव में छिपा हो सकता है। इसलिए पुलिस ने हाथियावाला गांव को चारों ओर से घेर लिया है।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नूरपुरा के पास से आरोपी की बाइक जब्त कर ली है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटा रहे हैं। खेतों बस स्टेंड सहित अन्य सार्वजनिक जगह पर तलाशी ली गई है।

इधर, तारानगर, चूरू, हनुमानगढ़ सहित संभाग भर में हथियारबंद पुलिसकर्मी नाकाबन्दी पर तैनात हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अंकित भादू श्रीगंगानगर में कुछ समय पहले जिम में हुए जॉर्डन हत्या मामले में आरोपी है।

 

Newsfastweb: