रेंज में नए आईजी आने के बाद शुरू हुई कार्रवाई
बीकानेर। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अब जिले में भी अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
पुलिस, खनिज विभाग और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों पर लगातार पड़ रहे दबाव और रेंज में नए और अपने काम से पहचाने जाने वाले आईजी आने के बाद अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती नजर आई है।
हैरानी की बात तो यह है कि उच्चतम न्यायालय ने लगभग नौ महीने पहले प्रदेश में बजरी खनन पर रोक के आदेश जारी किए थे। इन आदेश के बाद भी जिले में अवैध बजरी खनन का कार्य लगातार किया जा रहा था।
जिले के कोलायत क्षेत्र से रोजाना पचासों ट्रक अवैध खनन कर निकाली गई बजरी से भर कर दुगने-तिगुने दामों पर सप्लाई किए जा रहे थे। अवैध बजरी खनन में कोलायत, गजनेर, नाल और बीछवाल पुलिस की मिलीभगत की बातें सामने आ रहीं थीं।
दो दिनों पहले बीकानेर पुलिस रेंज में नए आईजी के रूप में आईपीएस दिनेश एमएन के कार्य संभालने के बाद अवैध खनन पर पुलिस तो सक्रिय हुई ही, साथ ही खनिज विभाग भी हरकत में आया।
मंगलवार को खनिज विभाग के अधिकारियों ने पिछले दो दिनों में बजरी से भरे सात ट्रकों को जब्त किया है, इन ट्रक मालिकों से पांच लाख रुपए की पेनल्टी भी वसूली गई है।
अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के इसी क्रम में जेएनवी कॉलोनी थाना पुलिस ने आज बजरी से भरे आठ ट्रकों को जब्त किया। जेएनवी पुलिस ने ये कार्रवाई जयपुर रोड पर की है।
फिलहाल पुलिस ने खनिज विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचना कर दी है। खनिज विभाग के अधिकारियों की ओर से ही अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में बजरी खानों की लीज और रॉयल्टी नाकों का निलम्बन कर दिया गया है। जिसके बाद भी बड़े पैमाने पर अवैध बजरी खनन और परिवहन किया जा रहा है।