हार्डकोर अपराधियों को पकड़ने के लिए तीन राज्यों की पुलिस चिन्तन पर

हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में इंटर-स्टेट समन्वय समिति की बैठक

बीकानेर। गैंगवार, लूटपाट व सुपारी लेकर हत्या करने वाले शॉर्प-शूटरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक मंगलवार को हनुमानगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। सभी अधिकारियों ने बैठक में संबंधित विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया।

जानकारी के अनुसार इस बैठक में एसओजी के एडीजी उमेश मिश्रा, एडीजी राजीव शर्मा, एसओजी के आईजी दिनेश एमएन, बीकानेर रेंज के आईजी बिपिन पांडे, श्रीगंगानगर के एसपी हरेन्द्र महावर, हनुमानगढ़ एसपी यादराम फासल, चूरू के एसपी राहुल बारहठ, बीकानेर एसपी सवाईसिंह गोदारा के अलावा पंजाब-हरियाणा के हिसार, रोहतक, भठिण्डा, फिरोजपुर रेंज के आईजी, एसपी फाजिल्का व मुक्तसर के एसपी ने शिरकत की है। तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाके में पेशेवर अपराधियों के बारे में जानकारी साझा की। अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए प्लान तैयार किया गया।

एसओजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीगंगानगर की एक जिम में हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन की हत्या करने वाले लॉरेंस बिश्रोई गैंग के शूटरों की धरपकड़ के लिए पंजाब व हरियाणा पुलिस से जानकारी साझा की। श्रीगंगानगर के एसपी ने श्रीगंगानगर से लगती पंजाब सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त नाकाबंदी करने की पर भी चर्चा की।

Newsfastweb: