
बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर निकल गए। यही नहीं आमने-सामने फायरिंग से भी नहीं चूके।
बताया जा रहा है कि देर रात से ही पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही है। रामस्वरूप नामक इस बदमाश के साथ तीन अन्य जने भी शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नापासर थानाधिकारी चन्द्रभान की गाड़ी को टक्कर मार कर भाग रहे इन बदमाशों का खुद थानाधिकारी पीछा करने लगे।
थानाधिकारी ने तुरन्त सब जगह नाकाबंदी करवाई लेकिन उन नाकाबंदी को तोड़ते हुए भाग निकले। सैरुणा और नापासर पुलिस लगातार उस गाड़ी का पीछा करने लगे। थोड़ी देर में ही बदमाशों की गाड़ी जब्त हो गई लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।
यदि आप अपने वाट्सएप नम्बर के इनबॉक्स में न्यूज प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नम्बर पर अपना नाम लिखकर भेजें।
pawan bhojak 9252613331 bikaner news
खबर द न्यूज वाट्सएप के ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करकें ग्रुप से जुड़ें।
https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo












